ब्यूरो,
इटावा में 15 उपद्रवी गिरफ्तार किए गए।
प्रभावित इलाके में पुलिस की कई टीमों को तैनात करके रखा गया है।
रात भर चली कार्रवाई में 15 उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है।
रविवार शाम क्रिकेट मैच और रंगबाजी को लेकर के नई बस्ती में जमकर के हंगामा पथराव उपद्रव की घटना को अंजाम दिया गया था
जिसके बाद रात भर पुलिस ने सक्रिय होकर के उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की है जिसमें 15 उपद्रवी गिरफ्तार किए गए हैं।
इटावा के एसएसपी संजय कुमार ने 15 उपद्रवियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की
इटावा के कोतवाली इलाके की नई बस्ती में घटित हुई है पथराव,उपद्रव की घटना, पुलिस की कई टीमें जांच करने में जुटी हुई है।
कई वीडियो फुटेज भी सामने आए हैं जिनको लेकर के पुलिस की गहन विवेचना चल रही है।