अटल भूजल योजनान्तर्गत बघौरा विकास खण्ड बबीना, झाँसी में सोशल ऑडिट समिति का किया गया गठन

ब्यूरो,

ग्राम पंचायत बघौरा विकास खण्ड बबीना,जनपद झाँसी में अटल भूजल योजना के अन्तर्गत SPMU लखनऊ से आईं Social Gender Expert सुश्री नीता गोयल जी ने की ग्राम वासियों खासकर महिलाओं की सहमति से Pilot Social Audit समिति का गठन किया। इस समिति में कुल आठ सदस्यों को समलित किया गया है। समिति द्वारा अटल भूजल योजना अन्तर्गत होने वाले तमाम जल संरक्षण के कार्यों का सत्यापन किया जाएगा। इस मौके पर आई0ई0सी0एक्सपर्ट श्री मोहम्मद हैदर, डी0आई0पी0 सपोर्ट फॉर इम्प्लीमेंटेशन एंड -रिसर्च प्रतिनिधि श्री मुलायम सिंह व ग्राम प्रधान व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री राजेन्द्र जी, सीमांत किसान सहित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *