ब्यूरो,
देश में कोरोना के बढ़ते कोरोना मामलो को लेकर भारत के CJI DY चंद्रचूड़ ने लिया संज्ञान
CJI ने कहा की लगता है की अब दोबारा से ” वर्क फॉर होम ” का समय आ गया है , CJI ने देश की सभी कोर्ट को सलाह दी है की वर्चुअल पेशी कराये , यदि ज्यादा ही जरूरी हो तो तभी फिजिकल पेशी कराई जाये , देश में एक महीने में कोरोना के 9 गुणा केस बढ़ गए है , CJI ने कहा की राज्यों की सरकारों को कोरोना की रोकथाम के लिए समय रहते उचित कदम उठाये !!