लीजा हेडन ने हाल ही में अपने बड़े बेटे जैक का तीसरा बर्थडे सेलिब्रेट किया। लीजा ने बर्थडे पार्टी की कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है। लीजा ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, जैक चाहता था कि उसके बर्थडे पर स्पाइडर मैन आए और उसके साथ खेले। हमने एक छोटी बर्थडे पार्टी रखी जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग को पूरा फॉलो किया गया।
लीजा ने बेटे के लिए नंबर 3 का घर में केक बनाया। लीजा इन दिनों हॉन्ग कॉन्ग में मौजूद हैं। दूसरे बेटे को जन्म देने के बाद अब लीजा वहीं परिवार के साथ रह रही हैं। लीजा ने कहा था, ‘कोरोना वायरस के बीच बच्चे को जन्म देने के बाद मैं सैनेटाइजर की बोतल के बीच में बिजी हो गई थी। आठ हफ्ते बाद ये मेरा वीडियो है जो बताता है कि मैं घर में नहीं रह सकती। अभी ज्यादातर दुनिया सेल्फ क्वारंटाइन में है। यहां हॉन्ग कॉन्ग में चीजें सामान्य होनी शुरू हो गई हैं। लीजा ने बताया था, ‘मैंने अपने परिवार के साथ बहुत ही कीमती समय बिताया है. मैंने घर पर कुकिंग, माउंटेन वॉक, सोने में अपना ज्यादा समय बिताया है।’