एयरफोर्स के सुखोई और मिराज फाइटर आपस में टकराए, वायुसेना और जिला प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे

ब्यूरो,

आज सुबह बड़ा हादसा हुआ। एयरफोर्स के दो फाइटर प्लेन सुखोई-30 और मिराज 2000 एयरक्रॉफ्ट आपस में टकराकर क्रैश हो गए। अब तक की सूचना के मुताबिक, दोनों विमानों के दो अलग-अलग जगहों पर गिरने का आशंका जताई जा रही है। एक प्लेन राजस्थान के भरतपुर में और दूसरे के मध्यप्रदेश के मुरैना में गिरने की बात आ रही है। लेकिन तय तौर पर कुछ भी साफ नहीं है।

कहा जा रहा है कि हादसे में 2 लोगों की मौत की खबर है। हालांकि अभी-अभी मुरैना कलेक्टर ने कहा है कि दो पायलट को बचा लिया गया है। हादसे के शिकार हुए दोनों एयरक्राफ्ट्स ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। वायुसेना और जिला प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी है। वायुसेना और जिला प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी है। ग्रामीणों के मुताबिक प्लेन में आसमान में ही आग लग गई थी और देखते ही देखते जलता हुआ फाइटर जेट गिर गया। घटनास्थल के नजदीक ही रेलवे स्टेशन भी है। बताया जा रहा है कि फाइटर जेट ने आगरा से उड़ान भरी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *