ब्यूरो,
तुनिषा शर्मा मामले के बाद बच्चियों के अभिभावकों को सतर्क रहने की जरूरत है। : मुकेश खन्ना
अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने शनिवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। अभिनेत्री ने महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई में एक सीरियल के सेट पर फांसी लगा ली। 20 वर्षीय सेट पर वॉशरूम गई और काफी देर तक नहीं लौटी। दरवाजा तोड़ा गया तो वह अंदर लटकी मिली। अभिनेता तुनिषा शर्मा की सह-कलाकार शीजान मोहम्मद खान के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल पर तुनिषा शर्मा के सुसाइड को लेकर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कहा कि तुनिषा शर्मा मामले के बाद बच्चियों के अभिभावकों को सतर्क रहने की जरूरत है। अभिनेता ने माता-पिता को सलाह दी है कि वे अपनी बच्चियों को कभी अकेला न छोड़ें। ताकि वह अपनी बात रख सके। मुकेश खन्ना ने कहा, ‘जब किसी लड़की का दिल टूट जाता है और वह बहुत जल्दी हार मान लेती है। तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में खान का नाम जुड़ा है। कई लोग फिर से इसे जिहाद के नाम पर लेंगे। मैं इसे उसमें शामिल नहीं करूंगा क्योंकि जरूरी नहीं कि हर खान ऐसी चीजें करता हो।
उन्होंने आगे कहा, ‘बचपन की उम्र में हो रही बचकानी घटनाओं के कारण ही ऐसा हो रहा है। लड़की एक छोटे से गांव से आती है और टीवी की चकाचौंध में घिर जाती है, जहां आजकल लड़कियों को काम मिलना आसान हो गया है। इस इंडस्ट्री में 35 दिन का काम 30 दिन में हो जाता है, इसमें इस तरह की घटनाएं होना कोई आश्चर्य की बात नहीं है. तुनिशा चली गई। उंगलियां उसके बॉयफ्रेंड की तरफ इशारा कर रही हैं। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है, अब वही पुलिस प्रक्रिया चलती रहेगी, लेकिन मकसद पर कोई काम नहीं करता… इसकी जड़ के पीछे क्या है, क्या कारण है।’
अभिनेता ने कहा, “एक और टीवी अभिनेत्री ने प्यार में धोखा देने के नाम पर खुद को सूली पर लटका लिया। एक मां-बाप ने बेटी खोई, एक भाई ने अपनी बहन को खोया। परिवार में सुख-शांति रहती है। प्रेमी के नाम से जुड़ा है खान इसलिए लोग इसे लव जिहाद का नाम देने लगे। लेकिन अगर आप मुझसे पूछें तो सैटेलाइट टीवी की चकाचौंध दुनिया की व्यवस्था के लिए एक उपहार बन गई है! जहां प्यार करना आम बात है और प्यार करने के बाद चले जाना आम बात है। मैं आपसे प्यार करती हूँ। मैं तुमसे और प्यार नहीं करता। अब मैं इस लड़की से प्यार करता हूं वगैरह-वगैरह। यह यहां संभावना है। इसी क्रेजी कल्चर की शिकार हुई तुनिषा। शीजान खान ने इस सभ्यता का लाभ उठाया। उसे आत्महत्या के लिए उकसाया। इस सभ्यता को रोकना होगा। उसे कौन रोकेगा?”