ब्यूरो
बीकेटी
एक ही रात में एक ही चौराहे पर बेखौफ बदमाशों ने आठ दुकानों का शटर तोड़कर पार की हजारों की नगदी।
एन एच 24 सीतापुर राजमार्ग पर पुलिसिया गश्त को धता बताते हुए बेखौफ बदमाशों ने अपने कारनामों को दिया अंजाम।
बियर शाप, अंग्रेजी शराब, बीज की दुकान, पान भंडार, सहित आठ दुकानों को बनाया निशाना।
दुकानदारों का आरोप पुलिसिया गश्त होती है न के बराबर।
पीड़ित दुकानदार पुलिस को शिकायती पत्र सौंपने की तैयारी में।
हाइवे किनारे इस तरह की घटनाएं खड़ी करती हैं सवालिया निशान।
बेखौफ बदमाशों में जरा सा भी नहीं दिखा कमिश्नरेट पुलिस का खौफ