हत्या से पहले बहन को पीटा; फिर गला इतनी तेज दबाया कि गले की हड्डी टूट गई

ब्यूरो,

लखनऊ के सैरपुर इलाके में एक भाई ने अपनी बहन की गला दबाकर हत्या करके शव को घर के किचन में ही दफना दिया। उसके बाद पास वाले कमरे में सो गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि पहले उसने बहन की पिटाई की। फिर गमछे से फंदा बनाकर गला इतनी तेज दबाया कि गले की हड्‌डी ही टूट गई। पुलिस ने जब शव को जमीन खोदकर निकाला, तब भी लड़की के गले में गमछे का बना फंदा बंधा था।

सैरपुर थाने पर कंट्रोल रूम से रविवार रात 9.55 बजे सूचना मिलती है कि पल्लहरी गांव में हिमांशु ने अपनी बहन शिवानी की हत्या कर शव घर में ही गाड़ दिया है। पुलिस पड़ताल में किचन में बहुत कम हिस्से में ईंटें बिछी मिलीं। देखने से लगा कि ईंटे एक-दो दिन में ही बिछाई गई है। इस पर पुलिस ने शक होने पर ईंटें हटवाई तो मिट्‌टी गीली दिखी। पुलिस ने मजदूरों को बुलाकर करीब 5 घंटे तक खोदाई कराई। तब जाकर शिवानी का शव मिला। छानबीन में सामने आया कि पुलिस को अनजान काॅल करने वाला शिवानी का ही दोस्त था।

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी भाई हिमांशु एक निजी कम्पनी में नौकरी के साथ हाफ डाला भी चलाता था। उसकी नशे की आदत के चलते घर में रोज विवाद होता था। घटना वाले दिन भी विवाद हुआ। शनिवार शाम से शिवानी के नहीं दिखने और एक कमरे में ताला लगा होने पर लोगों को शक हुआ था। लोगों के मुताबिक, जिस दिन हत्या होना बताया जा रहा है। वो उस रात घर में ही सोया था। सुबह घर से निकला, दरवाजे पर ताला लगाया और चला गया। फिर दोपहर तक वापस लौटकर आया था। कभी ताला नहीं लगाने वाले हिमांशु को दरवाजा लॉक करते देखकर लोगों को शक हुआ। उसके पिता ने 2 शादियां की थी। सौतेली मां तीन बेटियां के साथ अलग रहती हैं। हिमांशु मां-बाप की मौत के बाद बहन शिवानी के साथ अलग घर में रह रहा था।

पुलिस के मुताबिक शिवानी का पोस्टमॉर्टम 5 डॉक्टर के पैनल से कराया गया था। पैनल ने फोरेंसिक और महिला चिकित्सक ने बारीकी से निरीक्षण के बाद पोस्टमॉर्टम शुरू किया। ​​​​​​ रिपोर्ट के मुताबिक, युवती के गले की हड्डी पूरी तरह से टूट गई थी। उसके शरीर पर मारपीट के निशान थे। जिसमें उसके सीने और कंधे पर गंभीर चोट लगी थी।
जैसे किसी डंडे या भारी वस्तु से प्रहार किया गया हो। एहतियात के लिए स्लाइड व बिसरा सुरक्षित रखा गया है।

सैरपुर थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि शनिवार यानी 24 दिसंबर को पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन आया कि सैरपुर में एक युवक ने अपनी बहन की हत्या कर शव घर में दफना दिया है। कॉलर ने अपना नाम नहीं बताया। उसने बताया कि 24 दिसंबर की रात को बहन शिवानी की गला घोंटकर हत्या करके घर में ही दफना दिया है।
हिमांशु के मुताबिक नशे में बहन से मारपीट हुई जिसके बाद गला घोटकर हत्या कर दी। पुलिस से बचने के लिए घर में ही रात भर गड्ढा खोदा और उसमें शव को दफना दिया। रात भर खुदाई करने और नशे में होने के चलते पास ही स्थित कमरे में जाकर सो गया। सुबह नींद खुली तो फिर दोबारा किचन में गया और किसी को शक न हो इस लिए जमीन पर ईंट बिछा दी। ऑनर किलिंग की घटना सामने आई। इसके चलते हत्यारोपी भाई हिमांशु को हिरासत लेकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस पूछताछ में हिमांशु ने बताया कि शिवानी अपनी मनमानी करती थी। टोकने पर विवाद करती। ऊपर से मेरे आने जाने और शराब को लेकर मारपीट पर उतारू हो जाती। शनिवार शाम को घर पर शराब पीकर आने पर विवाद हुआ। जिसके बाद गमछा से गला कसकर हत्या कर दी। लोग जान न जाएं इसके लिए किचन में गड्ढा खोदकर दफना दिया।

DCP उत्तीरी SM कासिम आब्दी ने बताया कि शिवानी के मां-बाप की मौत होने और रिश्तेदारों के न आने पर पुलिस मुकदमें की वादी बनी है। हत्या के पीछे नशेबाजी के विरोध की बात सामने आई है। अन्य बिंदुओं पर भी पड़ताल की जा रही है। साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *