ब्यूरो,
गुजरात में दूसरे चरण के लिए मतदान चल रहा है। इसके अलावा यूपी की मैनपुरी लोकसभा समेत तीन सीटों पर भी वोटिंग चल रही है। उधर, बांग्लादेश के खिलाफ मैच गंवाने के बाद दूसरे मैच के लिए टीम में बदलाव संभव है।
गुजरात में दूसरे चरण के लिए मतदान चल रहा है। इसके अलावा यूपी की मैनपुरी लोकसभा, रामपुर और खतौली विधानसभा सीट पर भी वोटिंग चल रही है। बिहार की कुढनी सीट पर भी मतदान चल रहा है। सभी जगहों पर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किये गए हैं। क्रिकेट की बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ पहला वनडे मैच गंवाने के बाद टीम में बड़ा बदलाव संभव है। खबर है कि टीम मैनेजमेंट ने केएल राहुल को परमानेंट विकेटकीपिंग की सलाह दी है। ऐसे में ऋषभ पंत की टीम से छुट्टी हो सकती है। इससे पहले भी बांग्लादेश टूर से उन्हें बाहर कर दिया गया था।
पीएम मोदी ने कहा, “लोकतंत्र का पर्व गुजरात, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के लोगों द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया है। मैं देश की जनता का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए मैं चुनाव आयोग को भी बधाई देना चाहता हूं।”