ब्यूरो,
मामूली विवाद के बाद कार सवार युवकों ने तीन को कुचला, एक की मौत
लखनऊ। रविवार तड़के चाय की दुकान पर मामूली विवाद के बाद कार सवार युवकों ने तीन युवकों का घर तक पीछा किया। जहां समझौते के नाम पर करीब एक घंटे पंचायत चली। इसके बाद उनमें से एक युवक ने लोगों के घर जाते वक्त उन तीनों युवकों पर कार चढ़ा दी। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हैं। पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, दीपू गौतम नाम का युवक शनिवार देर रात दो भाइयों के साथ देवी जागरण से लौट रहा था। अलीगंज गल्ला मंडी के पास चाय की दुकान पर उसकी कुछ लोगों से किसी बात पर कहासुनी हो गई। इसके बाद तीनों घर की तरफ चल दिए। रास्ते में कार सवार युवकों ने पीछा कर घेर लिया। कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में समझौता भी हो गया। लेकिन इसी बीच सुबह चार बजे के करीब जब सब जाने लगे तब एक युवक ने तेजी से कार दीपू और उसके भाइयों पर चढ़ा दी। तीनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां दीपू को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल दोनों युवकों का प्राथमिक उचार कराया गया। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।