ब्यूरो,
सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के फ़ौरन बाद विधायक अब्बास अंसारी सैफई पहुंचे,मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने सैफ़ई पहुंचे अब्बास अंसारी,घंटो अखिलेश यादव के साथ बैठे रहे अब्बास,55 दिन से फ़रार चल रहे थे और उत्तर प्रदेश पुलिस 9 राज्यो में उनको तलाश कर रही थी,गौरतलब है कि अब्बास अंसारी मुख्तार अंसारी के बेटे हैं और राष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज़ भी हैं,सुप्रीम कोर्ट ने कल ही अब्बास को अंतरिम जमानत दी है: