ब्यूरो,
चीनी महिला मजनू टीला से गिरफ्तार
दिल्ली। पुलिस ने चीन की एक महिला को फर्ज़ी पहचान के साथ देश में रहने और भारत-विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोपों में गिरफ़्तार करने का दावा किया है। महिला का नाम काई रुओ है और वो चीन के हेनान प्रांत की रहने वाली हैं। ये महिला भारत में नेपाली नागरिक बनकर रह रही थीं और इन्हें उत्तरी दिल्ली के मजनू का टीला इलाके से गिरफ़्तार किया गया है।