ओप्पो मोबाइल कंपनी के 6 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो की ग्रेटर नोएडा स्थित फैक्ट्री में कामकाज पर रोक लगा दी है। इस फैक्ट्री के कम से कम 6 कर्मचारियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। कंपनी ने बताया कि जब तक उसके सभी 3,000 कर्मचारियों की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच पूरी नहीं हो जाती, फैक्टरी में काम बंद रहेगा। कंपनी ने उत्तर प्रदेश सरकार की अनुमति मिलने के बाद करीब 30 फीसदी कर्मचारियों के साथ शुक्रवार को परिचालन फिर से शुरू किया था। कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों को अगले आदेश तक घरों में रहने की सलाह दी है। ओप्पो ने रविवार देर रात एक बयान में कहा, ”अपने सभी कर्मचारियों और नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए हमने ग्रेटर नोएडा स्थित विनिर्माण संयंत्र में सभी तरह का परिचालन रोक दिया है और 3,000 से अधिक कर्मचारियों के लिए कोविड-19 जांच शुरू की है, जिसके परिणाम की प्रतीक्षा है। कंपनी ने कहा कि सिर्फ नकारात्मक परीक्षण परिणाम वाले कर्मचारियों को ही फिर से काम करने की इजाजात दी जाएगी। 

पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड पांच हजार से ज्यादा कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा इतने ही समय में मरने वालों की संख्या 150 से ज्यादा हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, कोरोना मरीजों की कुल संख्या सोमवार सुबह बढ़कर 96169 हो गई है। इस तरह कोरोना के मामले देश में एक लाख को छूने के और करीब पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटे में 5242 मरीज मिले हैं। वहीं, 157 नई मौतें हुई हैं। आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना से अभी तक 3029 लोगों की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *