राजधानी में कोरोना के 92 नए मरीज मिले

ब्यूरो,

लखनऊ

राजधानी में कोरोना के 92 नए मरीज मिले

सर्वाधिक मरीज अलीगंज में 17, चिनहट में 16, आलमबाग में 15 मरीज

सिल्वर जुबली में 10, इंदिरा नगर में 9, सरोजिनी नगर में 5 मरीज मिले

172 लोगों ने संक्रमण को दी मात

अभी कोरोना के कुल 757 सक्रिय मरीज हैं

मेगा टीकाकरण अभियान में 18000 लोगों ने लगवाई वैक्सीन।
[9:57 am, 22/08/2022] Dir Sir: लखनऊ

कैसरबाग से लेकर हुसैनाबाद तक हेरिटेज वॉक जोन बनेगा

पुरानी ऐतिहासिक धरोहर छतर मंजिल और रेजिडेंसी का भी कायाकल्प होगा

छोटे, बड़े इमामबाड़े के आसपास के इलाके को बनाया जाएगा आकर्षक

यहां दुकानों को व्यवस्थित, पार्किंग और फूड कोर्ट भी होगा

लोगों को टहलने के लिए बग्घी, तांगे भी मिलेंगे

प्रदेश के सलाहकार और रिटायर्ड आईएएस केशव वर्मा ने एलडीए उपाध्यक्ष, नगर आयुक्त के साथ निरीक्षण कर मंडलायुक्त के साथ बैठक कर विकास का बनाया खाका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *