ब्यूरो,
लखनऊ
सबसे पुराने ला मार्टिनियर कॉलेज की 75वी ‘ अंतरमार्टिनियर मीट’ आज से शुरू
लखनऊ और कोलकाता के ला मार्टिनियर कॉलेजों की टीम में लेती है हिस्सा
पिछले 2 साल कोरोना संक्रमण के कारण नहीं हो पा रही थी ‘ अंतरमार्टिनिटर मीट’
कोलकाता और लखनऊ के ला मार्टिनियर कॉलेजों के बीच प्रतियोगिता में होते हैं जोरदार मुकाबले
पिछले 74 प्रतियोगिताओं में कोलकाता का ही रहा है दबदबा
प्रतियोगिता के पहले दिन आज ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज लखनऊ और कोलकाता के बीच बास्केटबॉल का मैच
मंगलवार को बालकों की तैराकी प्रतियोगिता, बुधवार को पोलो ग्राउंड पर फुटबॉल मैच खेला जाएगा।