ब्यूरो,
गोरखपुर
पूर्व विधायक और बाहुबली राजन तिवारी पर एक और केस
पुलिस वालों को गाली देने और विरोध करने पर केस दर्ज
जेल से लौटने पर जान से मारने की धमकी देने का केस
4 सिपाहियों की तहरीर पर कैंट पुलिस ने केस दर्ज किया
पूर्व MLA को जेल ले जाने वाले सिपाहियों की तहरीर पर केस
18 अगस्त को पेशी के बाद सिपाही जिला जेल ले जा रहे थे
कचहरी से निकलते ही राजन उन लोगों को गाली देने लगा था
विरोध करने पर राजन तिवारी ने सिपाहियों को धमकी दी थी
सरकारी वाहन के आगे-पीछे राजन के समर्थक भी चल रहे थे
सरकारी कार्य में बाधा डालने,धमकी देने का मुकदमा दर्ज हुआ।