इरफान पठान का छलका दर्द, स्टेन-मोर्कल के खिलाफ नाबाद 63 रन बनाने के बाद भी नहीं मिला मौका

इरफान पठान को भारत के लिए और खेलना चाहिए था। इंटरनेशनल क्रिकेट में इरफान के आंकड़ें देखने के बाद तकरीबन हर क्रिकेट फैन और क्रिकेट एक्सपर्ट ऐसा ही मससूस करता है। 2012 में अपने आखिरी टेस्ट मैच में शानदार पारी खेलने और फिर डोमेस्टिक क्रिकेट में भी अच्छा परफॉर्म करने के बाद इरफान को नेशनल क्रिकेट टीम से बुलावे का इंतजार रहा, लेकिन सिलेक्टर्स ने कभी उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया। इसके बाद इस साल जनवरी की शुरुआत में उन्होंने इस खेल से संन्यास ले लिया, लेकिन उनके मन में इस बात की टीस अभी भी है कि अच्छा खेलने के बावजूद उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले। हाल ही में जब एक फैन ने इरफान के आंकड़ों के बारे में बताया तो उनका दर्द एक बार फिर से छलक उठा।  इरफान पठान ने भारत की तरफ से 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी-20 मैचों में 301 विकेट हासिल किए हैं। ग्रेग चैपल ने इरफान में छिपे बैटिंग हुनर को खोजा और इसके बाद उन्होंने अपने करियर में कुछ यादगार पारियां भी खेलीं। हाल ही में एक फैन ने इरफान के रिकॉर्ड के बारे में कुछ जानकारी दी और इशारा किया कि भारत ने एक महान ऑलराउंडर को खो दिया। 

इस फैन के ट्वीट के मुताबिक, इरफान ने अपने अंतिम टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2008 में 64* (21* and 43*) रन की पारियां खेलीं। 2012 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में नंबर आठ पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 29 रन की पारी खेली। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2012 में टी-20 मैच में उन्होंने अपनी आखिरी बैटिंग पारी खेली और 31 रन बनाए। इरफान ने अपना आखिरी टी-20 मैच श्रीलंका में खेले जा रहे वर्ल्ड टी-20 कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। फैन के इस ट्वीट पर इरफान पठान ने अपना जवाब दिया। उन्होंने इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ”अगर आप एक ऑलराउंडर हैं। एक टेस्ट मैच में डेल स्टेन और मोर्ने मोर्कल के खिलाफ नाबाद 63 रन (फैन के ट्वीट में नाबाद 64) की पारी खेलते हैं तो यह आपका आखिरी गेम बन जाता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *