पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के कुछ वीडियोज सोशल मीडिया में वायरल हो रहे है। इन वीडियोज में अफरीदी भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कश्मीर पर भी विवादित बयान देते हुए नजर आ रहे हैं। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर पहले भी कई बार कश्मीर और पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं। अब एक बार फिर से उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में अफरीदी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में लोगों को संबोधित कर रहे हैं। इस वीडियो की शुरुआत अफरीदी ने कोरोना वायरस से की, लेकिन इसके बाद पीएम मोदी पर विवादित बयान देते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल और दिमाग में कोरोना से भी बड़ी बीमारी है। इसके बाद उन्होंने कश्मीर को लेकर भी कई बातें कहीं और पीएम मोदी को डरपोक बताया।
पीएम मोदी और कश्मीर के साथ-साथ अफरीदी ने अभिनंदन वर्धमान पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, ”हमने उनके लोगों को हवा में मारके चाय पिलाकर वापस भिजवाया इज्जत के साथ। हमने दुनिया को यह पैगाम दिया कि हम अमन पसंद कौम हैं, हम प्यार मोहब्बत की जुबान समझने वाले लोग हैं। हां, लेकिन आप प्यार मोहब्बत से बातें करोगे तब।” कश्मीर को लेकर अफरीदी ने कहा, ”वैसे तो मोदी बहुत दिलेर बनने की कोशिश करते हैं, लेकिन हैं डरपोक आदमी। मोदी ने कश्मीर में सात लाख भारत के सैनिक तैनात कर रखे हैं। इतने सैनिक हमारी पूरी पाकिस्तान की फौज में हैं।” इसके बाद उन्होंने कहा, ”लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि उन 7 लाख फौजियों के पीछे 22-23 करोड़ की फौज और खड़ी है और हम अपनी पाकिस्तानी फौज के साथ हैं।”