ब्यूरो
महिला ने एम्बुलेंस में बच्ची को दिया जन्म, जच्चा-बच्चा सुरक्षित
जौनपुर। आलोक वर्मा l शाहगंज क्षेत्र के नटौली गांव निवासी खुशबू पत्नी विजय को प्रसव पीड़ा होने के पश्चात परिजन इसकी सूचना 102 एंबुलेंस को दिये। जानकारी मिलते ही एम्बुलेंस से ईएमटी कौमुदी पांडेय व चालक इंद्रेश यादव मरीज को लेकर सीएचसी के लिए निकल पड़े। प्रसव पीड़ा बढ़ने पर एम्बुलेंस में ही डिलीवरी करानी पड़ी। ईएमटी कौमुदी पांडेय और आशा की मदद से एम्बुलेंस में ही नार्मल डिलीवरी कराया गया। जच्चा-बच्चा को लेकर सीएचसी केन्द्र पर प्राथमिक उपचार किया गया जहां डाक्टर ने दोनों को स्वस्थ बताया।