ब्यूरो,
मुख्य सचिव से की गई शिकायत पर हुई जांच में दोषी पाये जाने के बाद पिछले पांच वर्षों से एलडीए में चीफ इंजीनियर के पद पर कुंडली मार के बैठे इंदु शेखर सिंह हटाए गए
रिटायर होने से सात दिन पहले चीफ इंजीनियर इंदु शेखर सिंह का हुआ तबादला
पत्नी और बेटी के नाम से कंपनी बनाकर सरकारी जमीन पर इंदु शेखर सिंह ने किया था कब्जा
लखनऊ के पूर्व जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश और तहसीलदार मोहनलालगंज ने सरकारी जमीन पर की थी कार्यवाही
लेखपाल मोहनलालगंज ने इंदु शेखर की बेटी और पत्नी पर दर्ज कराया था
मुकदमा
एलडीए के चीफ इंजीनियर इंदु शेखर को आवास बंधु भेजा गया
2017 से एलडीए के चीफ इंजीनियर के पद पर तैनात थे इंदु शेखर
ठेकेदारों से मिलकर टेंडर मैनेज कराने का कई बार चीफ इंजीनियर के ऊपर लग चुका है आरोप
एलडीए चीफ इंजीनियर इंदु शेखर के खिलाफ लोकायुक्त में भी हो चुकी है शिकायत
ऊंची पहुंच और पकड़ के कारण चीफ इंजीनियर इंदु शेखर लगातार एलडीए में जमे हुए थे ।