ब्यूरो,
बरेली से बड़ी खबर
DM को नहीं पता उप मुख्यमंत्री का प्रोटोकाल
आज उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक का बरेली दौरा था ,जिसमें स्वास्थ्य विभाग समेत ज़िले के विकास कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक प्रस्तावित थी ,लेकिन बरेली के जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने ना तो उप मुख्यमंत्री के प्रोटोकाल का पालन किया ना ही उनसे मिलना उचित समझा जब बृजेश पाठक एयरपोर्ट पहुँचे तो वहाँ DM /SP नदारद थे फिर उसके बाद सर्किट हाउस पहुँचे वहाँ भी वही हाल था Iएक घंटे बाद बुलाए जाने पर जब DM / SP वहाँ पहुँचे तो उप मुख्यमंत्री ने DM से जानना चाहा बैठक कहाँ है ? तो DM साहब उल्टा उप मुख्यमंत्री से पूँछ बैठे कौन सी बैठक ? मामला इतने पर ही नहीं रुका जब पाठक ने SP से पूछा आप कहाँ थे तो SP ने टालते हुए बताया मैं थाना दिवस में था तो उप मुख्यमंत्री ने पूछा थाना दिवस कितने बजे तक था तो SP और DM दोनों एक स्वर में बोले दो बजे तक जिसपर भड़कते हुए बृजेश पाठक ने कहा मैं साढ़े तीन बजे आया था तब से अब तक आप लोगों को मौक़ा नहीं मिला ना बैठक की व्यवस्था है ना ज़िला चलाने का सहूर … DM को जमकर फटकार लगाते हुए कहा , आप जैसे अफ़सर को ज़िला नहीं देना चाहिए … और उप मुख्यमंत्री बड़बड़ाते हुए वहाँ से निकल गए ना कोई बैठक हुई ना समीक्षा यात्रा में सरकारी धन व्यर्थ हो चुका था और DM के रवैय्ये से उप मुख्यमंत्री की भी काफ़ी फ़ज़ीहत हो गयी थी, तो चलते चलते तीन डाक्टरों के निलम्बन से उप मुख्यमंत्री ने खुद को संतुष्ट किया और लखनऊ वापस आ गए ।