ब्यूरो
कानपुर-सागर नेशनल पर बुधवार शाम सवारियों से भरे ऑटो और आम लदे पिकअप की आमने-सामने टक्कर हो गई। मकरांव के निकट हुए इस हादसे में महिला सहित छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दस लोग घायल हुए हैं।
कानपुर-सागर नेशनल हाईवे पर बुधवार शाम भीषण हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो महिलाओं समेत सात साल की बच्ची भी हैं। हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें कानपुर रेफर किया गया है। सूचना मिलते ही डीएम-एसपी समेत उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए।
शाम करीब साढ़े बजे मौदहा से सवारियां लेकर सुमेरपुर से आ रहे ऑटो की आम लादकर मौदहा जा रहे पिकअप से सीधी टक्कर हो गई। मकरांव गांव के पास हुई टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखचे उड़ गए और पिकअप भी चकनाचूर हो गया। ऑटो में सवार चार लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस की गाड़ियां घटना स्थल की ओर दौड़ पड़ीं। राहगीरों की मदद ऑटो और पिकअप में फंसे घायलों को निकालकर सीएचसी मौदहा भेजा गया, लेकिन रास्ते में चार और लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में सुमेरपुर के पचखुरा गांव निवासी श्यामबाबू (35), बेटी दीपांजलि (7), भतीजी रागिनी (15), इंगोहटा के पंचा (65), ऑटो चालक राजेश (25), रजुलिया (45) व छपरा बिहार के विजय (26), भवनिया सुमरपुर के श्यामबाबू (35) शामिल हैं। इसके अलावा खरेला, महोबा के प्रमोद (28), इनकी पत्नी सोनम (25) , जसपुरा बांदा की राजकुमारी (45), इंगहोटी की प्रियंका (16) और नीरज (18) समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें सीएचसी मौदहा और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर होने पर डीएम डॉ. सीबी त्रिपाठी व एसपी शुभम पटेल ने सभी घायलों को कानपुर भिजवाया।