ब्यूरो,
पैग़ंबर पर टिप्पणी का बदला है काबुल गुरुद्वारे पर हमला : आईएस
नई दिल्ली। अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार को एक गुरुद्वारे पर हुए हमले की ज़िम्मेदारी इस्लामिक स्टेट यानी आईएस ने ली है और कहा है कि यह हमला भारत में पैग़ंबर मोहम्मद के ख़िलाफ़ दिए गए आपत्तिजनक बयान का बदला है। इस हमले में कम-से-कम तीन लोग मारे गए थे। शनिवार सुबह काबुल में सिखों के आख़िरी बचे गुरुद्वारे करते परवान में कुछ बंदूकधारियों ने पहले गार्ड को मार डाला और फिर परिसर के पास एक कार बम में धमाका किया। इसके बाद उन्होंने एक सिख श्रद्धालु को मार डाला। तालिबान लड़ाकों ने इसके बाद हमलावरों को रोकने की कोशिश की और ये संघर्ष कई घंटे चला।