ब्यूरो,
पटना एयरपोर्ट पर रविवार को स्पाइस जेट की फ्लाइट की लैंडिंग के दौरान इंजन में आग लग गई।
हादसा दोपहर 12 बजे हुआ। इसके बाद एयरपोर्ट पे अफरातफरी मच गई ।फ्लाइट यात्रियों से भरी हुई थी। फ्लाइट को सुरक्षित लैंड करा लिया गया । फिलहाल यात्रियों को प्लेन से बाहर निकाला जा रहा है। किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। मौके पर एंबुलेंस पहुंच गई है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि किस वजह से इंजन में आग लगी है।