थाने में भड़के मंत्री दिनेश खटीक, बोले एफआईआर नहीं तो मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा
हस्तिनापुर। भाजपा विधायक और प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री दिनेश खटीक की गुरुवार रात गंगानगर थाने में पुलिस से कहासुनी हो गई। पीड़ित पक्ष के साथ थाने पहुंचे मंत्री ने इंस्पेक्टर को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अभी तक लूट का मुकदमा क्यों नहीं दर्ज हुआ। इस पर इंस्पेक्टर ने कहा कि यह लूट का मामला नहीं है। इस पर इंस्पेक्टर और अन्य पुलिसकर्मियों ने उच्च अधिकारियों को बताया। करीब 15 मिनट तक मंत्री की पुलिस से बहस हुई। बाद में मंत्री अन्य लोगों को थाने में बैठा छोड़कर डीएम आवास पहुंचे।
इसके पहले मंत्री दिनेश खटीक ने गंगानगर थाने में कहा कि लूट का मुकदमा अभी दर्ज होना चाहिए। इंस्पेक्टर ने कहा, मामला लूट का नहीं है, जो भी घटना हुई है उसकी एफआईआर दर्ज कर ली जाएगी। दोनों पक्षों को बुलाया गया था। इस पर मंत्री भड़क गए और कहा कि मैं मंत्री हूं और पुलिस सुन नहीं रही। मैं अभी मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा। मंत्री की सूचना पर सीओ सदर देहात पूनम सिरोही और एक अन्य सीओ भी गंगानगर थाने पहुंचे।