ब्यूरो,
कर्नाटक, महाराष्ट्र, हरियाणा और राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के दौरान इस बार अतिरिक्त उम्मीदवार देने वाली भारतीय जनता पार्टी बैकफुट पनजर आयीरकी वोटिंग में जमकर हुई!
कर्नाटक और राजस्थान में जमकर हुई क्रास वोटिंग !
अब तक ये खबर आती थी कि कांग्रेस के विधायक/सांसद ने पाला बदल लिया या कांग्रेस को अपने विधायकों की क्रॉस वोटिंग का डर है !
पर आज के राज्यसभा चुनाव में नई बात ये हुई है कि कर्नाटक और राजस्थान में जेडीएस और बीजेपी के विधायकों ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग कर दी !
यही नहीं इस चुनाव में बीजेपी वोटिंग में धांधली की शिकायत कर रही है और विधायकों के वोट रद्द करने के लिए चुनाव आयोग का
दरवाजा खटखटा रही है !
बीजेपी के समर्थन से खड़े निर्दल प्रत्याशी मीडिया मुगल सुभाष चंद्रा हुए पराजित !
हरियाणा में बीजेपी के आरोपों को खारिज कर वोटों की गिनती जारी है