ब्यूरो,
राहुल गांधी के नाम पर डिश, मीन्यू कार्ड में “इटैलियन” का जिक्र होने पर भड़के कांग्रेसी
लखनऊ। इटावा में एक निजी रेस्टोरेंट के मीन्यू कार्ड को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। दरअसल इस मीन्यू कार्ड में राहुल गांधी के नाम पर डिश मिल रहा है। इसको लेकर कांग्रेस की तरफ से चेतावनी दी गई है कि अगर इस पर कार्रवाई न हुई तो आंदोलन करेंगे। बता दें कि मीन्यू कार्ड में एक इटैलियन डिश रखी गई है, जिसका नाम “इटैलियन राहुल गांधी” लिखा गया है। मीन्यू कार्ड में इटैलियन राहुल गांधी के नीचे इटैलियन पास्ता, मैक्सिकन पास्ता, हैंगओवर पास्ता जैसे डिश लिखे गये हैं। इसमें 9 प्रकार की डिश हैं। इसको लेकर कांग्रेस की तरफ से आपत्ति जताई गई है। इटावा जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने आंदोलन की बात कही है। यह निजी रेस्टोरेंट इटावा के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के पक्का तालाब का बताया जा रहा है। इस रेस्टोरेंट के मीन्यू कार्ड की फोटो सामने आने के बाद से कांग्रेसियों ने एक्शन लेने की बात कही है। जिला कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन दिया। जिसमें आरोप लगाया गया है कि मीन्यू कार्ड में राहुल गांधी के नाम का दुरुपयोग किया गया।