लखनऊ
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग (निदेशालय) के आडिटोरियम में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के उत्तर प्रदेशीय चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सूचना निदेशक शिशिर ने विभागीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष महामंत्री सहित अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ द्वारा जो भी समस्याओं को संज्ञान में लाया जायेगा, उसका निराकरण कराये जाने का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के हितों का पूरा ध्यान रखा जायेगा। विभाग के कर्मचारी, अधिकारी हमारे सूचना परिवार के सदस्य हैं। सूचना निदेशक ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किये। इस अवसर पर उत्तर प्रदेशीय चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामराज दुबे ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की समस्याओं से निदेशक महोदय को अवगत कराया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेशीय चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष महेन्द्र कुमार पाण्डेय, महामंत्री सुरेश सिंह यादव, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के अपर निदेशक अंशुमान राम त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक भूपेन्द्र सिंह यादव, उप निदेशक कुमकुम शर्मा, ओ0पी0 राय, दिनेश सहगल, सहायक निदेशक/प्रभारी सूचना ब्यूरो सतीश चन्द्र भारती सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भूपाल सिंह, उपाध्यक्ष रवि कुमार, उपाध्यक्ष अब्दुल अदनान, महामंत्री पी0एन0 पाण्डेय, संगठन मंत्री अरूण कुमार शर्मा, प्रचार मंत्री आकाश, संयुक्त मंत्री अजय कुमार, कोषाध्यक्ष राधेश्याम मौर्य, ऑडिटर विवेक यादव तथा सदस्य शंकर प्रसाद, मो0 जाबिर, भगेलू, इन्द्रप्रकाश पाण्डेय, विमला देवी, अनीता, सुरेश जोशी तथा महेश कुमार शर्मा सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन लेखाकार संजय कुमार निर्मल ने किया।