ब्यूरो,
शहर भर के क्लब बने अयाशियो के अड्डे
बड़े-बड़े क्लबों में बड़े अधिकारियों के साथ उद्योगपतियों के द्वारा बनाए गए है नशे बाजी के अड्डे
तमाम हुक्का पैलेसो पर हो रही छापेमारी
बड़ी-बड़ी फीस लेकर भी प्रशासनिक अधिकारियों के लिए आयाशियों का अड्डा बने क्लब
देर रात तक शराब से लेकर सभी तरह की सुविधाओं से युक्त हैं लखनऊ के बड़े-बड़े क्लब
चरस गांजा अफीम से लेकर शराब के मय खानों से गूंज रहे लखनऊ के क्लब
गोल्फ क्लब के
अध्यक्ष है सरकारी अफसर जिमखाना क्लब में व्यापारियों का वर्चस्व
देर रात व्यापारियों के सर चढ़कर बोलती है शराब देर रात चौकी इंचार्ज जिमखाना क्लब को किया गया बेइज्जत
लखनऊ पुलिस दिखावटी रूप से कर रही तमाम हुक्का बारों पर कार्यवाही
पर क्या इन बड़े क्लबों पर होगी कभी कार्रवाई
यूपी पुलिस बड़े दावे करती है और क्या कभी इन क्लबों पर कार्रवाई के लिए सोचती भी है
आखिर क्या वजह है कि इन क्लबों पर कार्रवाई नहीं होती…
बड़े स्तर पर होता है इन क्लबों में जिस्मफरोशी का भी कारोबार
ऊंची कीमतों पर हर सुख सुविधा मिलती है इन क्लबों में