औरैया में थाना परिसर में महिला की पिटाई, मारपीट का वीडियो वायरल होने पर एक्शन में आई पुलिस

ब्यूरो,

औरैया में थाना परिसर में महिला की पिटाई साथ ही महिलाओं से अभद्रता की। पुलिस थाने से नदारद रही। इसका वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हिन्दुस्तान ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

औरैया में थाना परिसर में महिला की पिटाई, मारपीट का वीडियो वायरल होने पर एक्शन में आई पुलिस

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक सूदखोर ने महिला की जमकर पिटाई कर दी। दरअसल, दिबियापुर थाने में मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे सूदखोर की शिकायत करने आईं महिलाओं को परिसर में सूदखोर ने रोक लिया और गालीगलौज करते हुए लात-घूसों और चप्पलों से पीटा।

साथ ही महिलाओं से अभद्रता की। पुलिस थाने से नदारद रही। इसका वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हिन्दुस्तान ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। महिला की तहरीर पर सूदखोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है । 

 इस मामले में सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ ने बताया कि कलक्ट्री रोड की गीता ने  अनूप से 5000 रुपये लिए। गीता ने 3500 रुपये लौटा दिए थे। बाकी रुपयों के लिए दोनों में बहस हुई थी। अनूप गीता से रुपये देने का दबाव बना रहा था। महिला का कहना था कि उसकी तबीयत खराब हो गई थी इसलिए रुपये नहीं लौटा सकी थी।

इसी बात को लेकर दोनों पक्ष थाने आ गए और मंदिर के पास फिर दोनों में कहासुनी हो गई। इस पर अनूप ने मारपीट कर दी। महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे जेल भेजा जाएगा। थाने में फोर्स कम थी। वीवीआइपी ड्यूटी के लिए दिशा निर्देश देने को सभी पुलिस कर्मियों को एसपी ऑफिस में मीटिंग में बुलाया गया था, इसलिए थाने में कम फोर्स थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *