बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा जल्द ही राज्य में जाति के आधार पर कराएंगे जनगणना

ब्यूरो,

नई दिल्ली:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को घोषणा की कि वो जल्द ही राज्य में जाति के आधार पर जनगणना कराएंगे.

नीतीश ने यह ऐलान सर्वदलीय बैठक के बाद किया है जिसमें राज्य स्तर पर जातीय जनगणना कराने के तौर-तरीकों पर चर्चा की गई.

बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए के नीतीश ने कहा कि राज्य स्तर पर इसे (जातिगत जनगणना) अपनी तरफ से करना है. बहुत जल्द इस पर कैबिनेट का फैसला कर इसकी एक-एक चीज़ को सार्वजनिक करेंगे. हमारी योजना यही है कि इसके जरिए सबका ठीक तरह से विकास हो. कोई उपेक्षित है तो उसकी उपक्षा न हो.

मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने इसका नाम ‘जाती आधारित गणना’ दिया है.

नीतीश ने कहा, ‘हम इसमें एक-एक चीज नोट करेंगे और इसको प्रकाशित करेंगे जिससे सारे दलों को जानकारी दी जा सके.’

उधर, मुख्यमंत्री से बैठक के बाद राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने इस बिल को अगली कैबिनेट बैठक में लाने और नवंबर महीने में इसे शुरू करने की बात कही है. छठ पूजा के दौरान बिहार से बाहर रहने वाले लोग भी राज्य में आएंगे और तब तक हम इसकी तैयारी पूरी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *