उत्तर प्रदेश के ओरैया में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है। वहीं. 36 मजदूर घायल हुए हैं जिसमें से 15 की हालत नाजुक बनी हुई है। इस दर्दनाक घटना पर दुख जताते हुए बसपा की सुप्रीम मायावती ने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार पर सवाल उठाया है।
मायावती ने कहा कि कल ही यूपी के मुख्यमंत्री ने बयान दिया था कि जो भी मजदूर यहां आएंगे या यहां से गुजरेंगे, अधिकारी उनके ठहरने, खाने, सुरक्षा की पूरी व्यवस्था करेंगे। लेकिन दुख की बात है कि CM के दिशानिर्देशों को अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, जिसकी वजह से आज औरैया में बहुत बड़ा हादसा हुआ। उन्होंने आगे कहा कि मैं मुख्यमंत्री से उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करता हूं जिन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को पूरा नहीं किया। इस दुर्घटना में मारे गए या घायल हुए लोगों के परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान की जानी चाहिए। इस हादसे के शिकार हुए ज्यादातर लोग बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के हैं। यह सभी ट्रक में सवार थे। सभी राजस्थान में एक ही कंपनी में काम करते थे। भरतपुर बार्डर तक सरकारी बस से आए थे, वहां राजस्थान पुलिस ने ट्रक में बैठाया था।