बिहार में शनिवार 47 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। अब राज्य में कुल कोविड 19 संक्रमितों की संख्या 1080 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने यह जानकारी दी। वहीं पटना में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 100 को छू गया है। शुक्रवार को दीघा की एक महिला (26 वर्ष) पटना की 100वीं कोरोना संक्रमित बनी। जिले में 54 दिनों में कोविड-19 संक्रमण का आंकड़ा 100 पर पहुंचा है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में 438 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जबकि 565 मरीज अभी एक्टिव हैं।विभाग के अनुसार अभी तक बिहार में 42 हजार 645 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है। राज्य में सात जाँच केंद्र स्थापित हैं जबकि इनमें एक जाँच केंद्र में अभी जांच की प्रक्रिया स्थगित है। बिहार में अबतक कोरोना पॉजिटिव सात मरीज की मौत हुई है। हालांकि ये सभी मरीज अन्य गंभीर रोगों से भी पीड़ित थे। पटना में दो, सासाराम, मोतिहारी, वैशाली, मुंगेर व सीतामढ़ी में एक-एक मरीज की मौत हुई है।