CM योगी के निर्देशानुसार, प्रदेश में चलेगा डग्गामार वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान

ब्यूरो,

CM योगी के निर्देशानुसार, प्रदेश में चलेगा डग्गामार वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान

सड़क सुरक्षा के समीक्षा बैठक में CM योगी के महत्वपूर्ण निर्देश

●अवैध/डग्गामार/ओवरलोड बसें यूपी की सीमा से होकर UP सीमा से होकर अन्यत्र राज्यों की ओर जा रही हैं,इनपर परिवहन विभाग द्वारा औचक निरीक्षण व कार्रवाई हो-CM योगी

●यातायात विभाग के पास हर जिले में कम से कम 01 इंटरसेप्टर जरूर हो- CM योगी

●वाहन चालान से जुड़े मामले लंबित न हों,इन्हें लोक अदालतों के माध्यम से शीघ्र निस्तारित किया जाय-CM योगी

●लखनऊ में ट्रैफिक ट्रेनिंग/रिसर्च सेंटर की स्थापना हो,इनमें ट्रैफिक पुलिस के अलावा सिविल पुलिस व होमगार्ड्स को भी जोड़ा जाय-CM योगी

●हाईवेज़ के ब्लैकस्पॉट को मेनटेन, स्पीड चेकिंग व क्विक प्राइमरी हेल्थ फैसिलिटी, CCTV को बेहतर किया जाय,घटनास्थल पर एम्बुलेंस सेवा के पहुंचने के समय को और कम किया जाय-CM योगी

●सुनिश्चित किया जाय कि,प्रदेश के हाईवेज़ पर लोडेड ट्रकों की कतारें न लगे -CM योगी

●हर मेडिकल कॉलेज में न्यूनतम 30 बेड इमरजेंसी ट्रॉमा केयर सेंटर के रूप में हों,यह सुनिश्चित हो-CM योगी

●नगर विकास विभाग को महत्वपूर्ण निर्देश- ‘बरसात स पूर्व नालों की सफाई,ड्रेनेज सिस्टम व्यवस्थित हो-CM योगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *