ब्यूरो,
दिल्ली ।
NIA में तैनात आईपीएस अफसर अरविंद दिग्विजय नेगी पाकिस्तानी हैंडलर के साथ मिल कर काम करने के दोषी पाए गए हैं
हिमाचल कैडर के आईपीएस अरविंद नेगी ने 11 वर्ष का लंबा कार्यकाल एनआईए में बिताया। आरोप है कि नेगी को जम्मू कश्मीर में टेरर फंडिंग का रैकेट तोड़ने का कार्य सौंपा गया था, परंतु अरविंद नेगी खुद ही इस रैकेट में शामिल हो गए।
पाकिस्तान में बैठे फंडिंग मुखिया हैदर अली से वे सीधे संपर्क में आ गए। 10 मोबाइल के माध्यम से टेलीग्राम एप से नेगी सीमा पार बात करते थे
अरविंद नेगी जांच में अपने 5 अन्य सहयोगियों के साथ दोषी पाए गए है। नेगी के ख़िलाफ़ शीघ्र ही चार्ज शीट दाखिल की जाएगी ।