समय के साथ बदलता हमारा शहर जौनपुर

ब्यूरो,

जौनपुर शहर को अगर आपने देखा है तो इसकी एक बड़ी खासियत की तरफ ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं य़ह शहर दरअसल दो हिस्सों में बटा हुआ है। शहर को बीच से गोमती नदी ने दो हिस्सों में बांट दिया है, एक उत्तरी भाग है और एक दक्षिणी,

यूँ तो एक ही शहर है लेकिन इसके दोनों हिस्से बिल्कुल अलग है लाइफ स्टाइल दोनों के जुदा है लोगों के मिजाज़ भी जुदा है दक्षिणी भाग दस बजे तक बंद हो जाता है और उत्तरी भाग गुलजार रहता है उत्तरी भाग पुराना शहर है जौनपुर में जब शर्की वंश का शासन था उस समय शहर में कई इमारतें बनी जो जौनपुर को गौरवांवित करती हैं शाही किला, बड़ी मस्जिद, अटाला मस्जिद पर हर एक को नाज है

शहर का मुख्य रेलवे-स्टेशन उत्तरी भाग में स्थित है और इस बजह से भी शहर का ये हिस्सा गुलजार रहता है जिला चिकित्सालय भी उसी के पास है कोतवाली भी उत्तरी भाग में स्थित है।

जौनपुर का शाही पुल आज भी पूरी शान के साथ अपने भीतर पुराने इतिहास को समेट कर खड़ा हुआ है अकबर के बनवाये इस पुल को शहर की शान मानते हैं लोग, व्यवसायिक दृष्टि से भी उत्तरी भाग अधिक समृद्ध है जब से सद्भावना पुल बना है ये पुल शहर का मेल कराता है इस पुल पर शाम को दोनों तरफ के लोग इकट्ठा होते हैं ये पुल जौनपुर का मरीन ड्राइव का दर्जा रखता है।

समय के साथ य़ह शहर भी बदल रहा है यहां के बच्चों मे कुछ बनने की ललक साफ़ दिखाई देती है खास तौर से लड़कियों मे बहुत जागरूकता आई है अब ल़डकियों ने आत्म निर्भरता की क़ीमत को जान लिया है और यह इस जिले के लिए एक शुभ संकेत है।

आने वाले समय में आप लोग एक नए शहर को देखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *