वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने को यूपी में नई नीति, मतदान से 10 दिन पहले सभी का होगा टीकाकरण

ब्यूरो,

कोरोना की तीसरी लहर के बीच यूपी की योगी सरकार ने वैक्सीनेशन के लिए नई नीति तैयार की है। विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश में सभी को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है। नई नीति के अनुसार मतदान तिथि के 10 दिन पहले तक संबंधित जिले में सभी का टीकाकरण कर दिया जाएगा। घोषित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार जिस जिले में पहले मतदान होना है, वहां अतिरिक्त वैक्सीनेशन सेंटर और वैक्सीनेटर लगाए जाएंगे। 

सोमवार को टीम-09 की बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए टीकाकरण कार्य को और तेज करने की जरूरत है। निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार चरणबद्ध रूप से जनपदों को चिन्हित करते हुए सौ प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य तय किया जाना चाहिए। 

उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान तिथि से 10 दिन पहले संबंधित जनपद के हर नागरिक को टीका-कवर मिलना सुनिश्चित किया जाए। सीएम के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने नई रणनीति के साथ टीकाकरण कार्यक्रम लागू करने जा रहा है। 

बैठक में ट्रेसिंग और टेस्टिंग पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि बस, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट पर हर एक यात्री की गहनता से जांच की जाए। लक्षणयुक्त लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाए। संक्रमण न फैले इसके लिए कोविड पॉजिटिव पाए जा रहे बाहर से आ रहे लक्षणयुक्त लोगों को आइसोलेशन में रखा जाए। मुख्यमंत्री ने इनके लिए क्वारन्टीन सेंटर, भोजन और समुचित उपचार की पुख्ता व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस बीच सोमवार को उत्तर प्रदेश ने 21 करोड़ 50 लाख टीकाकरण का पड़ाव पार कर लिया।

उत्तर प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 90 फीसदी लोगों को कोविड टीके की पहली डोज लग गई है, जबकि 54 फीसदी लोग दोनों डोज पा चुके हैं। 13 करोड़ 53 लाख लोगों को पहली और 07 करोड़ 95 लाख लोगों को दोनों डोज लग चुकी है। सोमवार से कोरोना वॉरियर्स, हेल्थकेयर व फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से ऊपर की आयु के को-मॉर्बीडिटी वाले लोगों को प्री-कॉशन डोज देने का काम भी शुरू हो गया। पहले दिन करीब 28,000 लोगों को प्री-कॉशन डोज दी गई।

रविवार की शाम तक 15-18 आयु वर्ग के 24 लाख 22 हजार किशोरों ने टीके की पहली खुराक ले ली थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड से बचाव के लिए अति महत्वपूर्ण टीकाकरण का कार्य प्रदेश में सुचारु रूप से चल रहा है। भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप हर पात्र व्यक्ति को प्री-कॉशन डोज जरूर दी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *