राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कोविड-19 संकट के मद्देनजर एक वर्ष तक अपने वेतन का 30 प्रतिशत हिस्सा दान करेंगे। इसके साथ ही वे अपने मार्च माह का वेतन पीएम केयर्स फंड में दे रहे हैं । राष्ट्रपति भवन ने गुरुवार (14 मई) को यह जानकारी दी।
राष्ट्रपति भवन से जारी बयान के मुताबिक, “राष्ट्रपति कोविंद ने पारंपरिक समारोह के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली लिमोज़ीन (कार) के खरीद के प्रस्ताव को स्थगित किया है।” इतना ही नहीं, राष्ट्रपति भवन के कर्मचारियों से खर्चें कम करने और बचे हुए पैसे कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में देने को कहा गया है।
कोविड-19 संकट के मद्देनजर कई कदम उठाए गए हैं जिनमें समारोहों, भोज में कम मेहमान, फूलों का कम इस्तेमाल, सजावट और व्यंजन सूची में कटौती आदि शामिल हैं। वहीं, सामाजिक दूरी बनाए रखने और खर्चों में कमी के लिए राष्ट्रपति घरेलू यात्राओं में कटौती करने और कम कार्यक्रमों में हिस्सा लेने की बात भी कही गई है।