ब्यूरो,
क्राइम ब्रांच ऑफिस में आशीष मिश्रा से पूछताछ शुरु ।
लखनऊ में अंकित दास के ठिकानों पर छापेमारी, आशीष मिश्रा के काफिले में फॉर्च्यूनर कार अंकित दास की थी ।
लखीमपुर में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के ऑफिस के बाहर उनके समर्थकों का हंगामा
आशीष मिश्रा पर इन धाराओं में दर्ज है केस
धारा 302- हत्या
धारा 120 B- आपराधिक साजिश रचना
धारा 304 A- लापरवाही से हत्या
धारा 147, 148, 149- दंगों से संबंधित
धारा 279- लापरवाही से गाड़ी चलाना
धारा 338- किसी व्यक्ति को ऐसी चोट मारना जिससे उसकी जान को खतरा हो.