ब्यूरो,
पुलिस लाइन पहुंचा आशीष मिश्रा।
घटना के संबंध में बयान देने पहुंचा आशीष मिश्रा
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का बेटा है आशीष मिश्रा।
करीब एक दर्जन से ज्यादा Pen Drives लेकर के पहुंचे हैं आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के दफ्तर. सूत्रों के मुताबिक इन Pen Drives में वह सभी विडीओज़ हैं जो उनकी मौजूदगी साबित करेंगे की घटना के वक्त वह कहां मौजूद थे.