ब्यूरो नेटवर्क
मदरसा बोर्ड के छात्रों के लिए खुशखबरी, अब डीयू और जेएनयू में भी ले सकेंगे एडमिशन
बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड से मौलवी यानी 12वीं पास करने वाले छात्र अब दिल्ली विवि, जेएनयू और इग्नू से स्नातक की पढ़ाई कर पाएंगे। इसकी जानकारी बोर्ड के एकेडेमिक इंचार्ज मो. नूर इस्लाम ने दी।
उन्होंने बताया कि मौलवी के प्रमाण पत्र को अब दिल्ली विवि, जेएनयू आदि में मान्यता मिल गयी है। अब छात्र आगे की पढ़ाई के लिए इन विवि में नामांकन ले पायेंगे। बोर्ड के अध्यक्ष मो. अब्दुल कयूम अंसारी ने बताया कि बोर्ड द्वारा कई कोशिश के बाद यह सफलता मिली है। मदरसा बोर्ड के छात्रों को अब राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल पायेगी।