ब्यूरो नेटवर्क
मशहूर स्ट्रीट फूड हमेशा से ही लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहते हैं। कई बार लोग समय निकालकर अपनी पसंदीदा चीज खाने निकल जाते हैं और लंबी दूरी भी तय कर लेते हैं। लेकिन चीन से एक बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक दुकानदार की एक स्थानीय डिश लोगों को बहुत पसंद आती थी, लोग लाइन में लगकर उसे खाते थे। लेकिन अचानक ऐसा खुलासा हुआ कि लोगों के होश उड़ गए। वह दुकानदार अपनी इस खास डिश में अफीम मिलाता था और लोग जान नहीं पाते थे। इसका खुलासा जब हुआ तब उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
दरअसल, यह घटना चीन के जियांगसू का है। ‘द सन’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यहां स्थित लियानगैंग शहर में पुलिस ने एक सड़क किनारे फूड स्टॉल लगाने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। ये शख्स एक खास किस्म की नूडल्स बनाता था और डिश लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थी। यह लोगों को इतनी पसंद थी कि उसके यहां खाने वालों की काफी भीड़ होती थी। लेकिन एक रोज कुछ ऐसा हुआ कि दुकानदार की पोल पट्टी खुल गई और उसे पुलिस उठा ले गई।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस डिश को खाने वालों को एक खास किस्म के नशे की लत लग गई थी इसलिए वो लोग बार-बार उसी के यहां आकर यह खाते थे। इसी बीच एक शख्स उसके यहां यह डिश खाने पहुंचा तो उसे कुछ अजीब लगा। उसने खा तो लिया लेकिन वह वहां से गया नहीं और पास में ही बैठकर सब कुछ देखने लगा और अंदाजा लगाने लगा। फिर एक पैकेट उसने पैक कराई और पुलिस के यहां लेकर पहुंच गया। पुलिस ने जब वह डिश खाई तो पुलिस को भी कुछ नशीले पदार्थ का शक हुआ।
इसके बाद पुलिस ने एक और पैकेट मंगवाकर उस डिश को फूड एंड ड्रग इंवेस्टीगेशन टीम को जांच के लिए सैंपल भेजा। इसके बाद फिर वह हुआ जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी। इंवेस्टीगेशन टीम ने बकायदा बताया कि इसमें अफीम मिला हुआ है जिसे चूरा पोस्त मिलाकर डिश में डाला गया है और यह डिश हल्की नशीली हो जाती है। यही कारण है कि लोग इसे खूब खा रहे हैं।
इसके बाद पुलिस ने जब दुकान पर छापा मारा तो वहां उन्हें वाकई में चूरा पोस्त से बना पदार्थ मिला। जब पुलिस ने ली नाम के दुकानदार को गिरफ्तार किया तो उसने माना कि वो चाऊमीन में नशीला पदार्थ मिलाता है। ऐसा उसने कोरोना काल में हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए किया है। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।