मेरे पति का वर्क फ्रॉम होम बंद करो’ पत्नी ने बॉस को लिखी चिट्ठी

ब्यूरो नेटवर्क

मेरे पति का वर्क फ्रॉम होम बंद करो’ पत्नी ने कारण बताते हुए बॉस को लिखी चिट्ठी

कोरोना वायरस ने ना सिर्फ लोगों की लाइफस्टाइल बदलकर रख दी बल्कि काम करने के तौर-तरीके भी बदल दिए हैं। कोरोना शुरू हुआ है तभी से लोग दफ्तर का काम घर से ही कर रहे हैं, इसी को वर्क फ्रॉम होम कहा जाता है। हाल ही में बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने एक दिलचस्प चिट्ठी सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसे उनके यहां काम कर रहे एक कर्मचारी की पत्नी ने भेजा है। इसमें कर्मचारी की पत्नी ने मांग की है उनके पति का वर्क फ्रॉम होम बंद करके वर्क फ्रॉम ऑफिस शुरू किया जाए। इसके लिए उन्होंने कई कारण भी गिनाए हैं। 

दरअसल, इस चिट्ठी को हर्ष गोयनका ने ट्विटर पर शेयर किया है। इसमें कर्मचारी की पत्नी ने लिखा है कि डियर सर, मै आपके यहां के कर्मचारी मनोज की पत्नी हूं। मैं आपसे अपील करती हूं की प्लीज अब वर्क फ्रॉम ऑफिस करें। वह कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके हैं और कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से ध्यान रखते हैं। अगर वर्क फ्रॉम होम जारी रहा था कुछ समय के बाद हमारी शादी टूट जाएगी।

महिला ने आगे लिखा कि वह दिन में दस बार कॉफी पीते हैं, अलग-अलग कमरों में रहते है और सब कुछ उथल-पुथल करके रखते हैं। इसके अलावा वह लगातार खाना मांगते है। मैने उन्हें काम के दौरान सोते देखा है। मेरे पास पहले से ही दो बच्चे हैं जिनका मुझे ख्याल रखना होता है। मेरी मदद करें, सादर।

यह मजेदार चिट्ठी शेयर करते हुए हर्ष गोयनका ने लिखा कि पता नहीं इस पर कैसे प्रतिक्रिया दें। देखते ही देखते यह चिट्ठी वायरल हो गई। हर्ष गोयनका के कर्मचारी की पत्नी की ऐसी लिखावट देखकर यूजर्स लोटपोट हो रहे हैं। कई यूजर्स इसे खुद से जोड़कर देख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, वाकई में यह कुछ लोगों के लिए समस्या बन चुका है।

इतना ही नहीं  चिट्ठी पर लोग बंटे हुए नजर आ रहे हैं। कुछ लोग मनोज को सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ लोग मनोज की पत्नी को सपोर्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा कि चेक कीजिए कि मनोज पर बहुत अधिक काम तो नहीं कि वह इतनी ज्यादा कॉफी पी रहा है। फिलहाल यहां पढ़ें पूरी चिट्ठी..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *