दिल्ली सजा समीक्षा बोर्ड (एसआरबी) ने जेसिका लाल हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे मनु शर्मा की समय पूर्व रिहाई की सिफारिश की है। मंगलवार को सूत्रों ने कहा कि इस सिफारिश को अंतिम मंजूरी के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल के पास भेजा जा रहा है।
सोमवार को दिल्ली के गृहमंत्री सत्येंद्र जैन की अध्यक्षता में एसआरबी की बैठक में सिफारिश की गई। दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि अब तक 1000 से अधिक लोगों को पैरोल पर रिहा किया जा चुका है। 37 मामले मेरिट के आधार पर एसआरबी के सामने आए। इनमें से 22 मामले निर्धारित मापदंड के आधार पर रिहाई के योग्य पाए गए।
यह छठी बार है जब समय से पहले रिहाई के लिए मनु शर्मा की याचिका सजा समीक्षा बोर्ड के समक्ष रखी गई। हरियाणा के पूर्व मंत्री विनोद शर्मा के बेटे मनु शर्मा को दिसंबर 2006 में दिल्ली हाईकोर्ट ने 1999 में जेसिका लाल की हत्या के लिए उम्रकैद की सजा सुनाई थी।