ब्यूरो नेटवर्क
जनपद में 25212 लाभार्थियों को लगा कोविड का टीका
• 18 से 44 वर्ष के 23870 व 45 वर्ष से ऊपर के 1342 लाभार्थियों को लगा टीका
• महिला स्पेशल एक केंद्र पर 211 महिलाओं को लगा टीका
वाराणसी, 1 सितम्बर 2021
जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जिले में कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान चरणबद्ध तरीके से चल रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने बताया कि बुद्धवार को जिले के विभिन्न केन्द्रों, चैरिटेबल अस्पतालों सहित 93 सत्रों का आयोजन कर 25212 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। जिसमें 18668 लाभार्थियों को प्रथम डोज तथा 6544 लाभर्थियों को दूसरी डोज का टीका लगाया गया। इस क्रम में 45 वर्ष से ऊपर के 1342 लोगों का टीकाकरण किया गया । वहीं 18 वर्ष से 44 वर्ष के 23870 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। जिसमें 17457 लाभार्थियों को प्रथम डोज का टीका तथा 6413 लाभार्थियों को दूसरी डोज का टीका लगाया गया। महिला स्पेशल एक केंद्र पर 211 महिलाओं का टीकाकरण किया गया।