ब्यूरो नेटवर्क
प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह का हुआ शुभारंभ
• गर्भवती के उचित पोषण के लिए चल रहा अभियान
• पहली बार माँ बनने वाली महिलाओं को मिलेगा 5000 रुपये
• सेल्फी कार्नर में लाभार्थियों ने खींची फोटो
वाराणसी, 1 सितंबर 2021 –
गर्भवती के बेहतर स्वास्थ्य व पोषण के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही प्रधामन्त्री मातृ वंदना योजना के अन्तर्गत प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह का शुभारंभ बुधवार को दुर्गाकुंड शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया । यह अभियान सात सितंबर तक चलेगा । इस अवसर पर आयोजित जन जागरूकता कार्यशाला के दौरान प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके मौर्या ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांछी योजना है, जिसके अन्तर्गत पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं को बेहतर खान-पान और पोषण के लिए 5000 रुपये की धनराशि तीन किश्तों में दी जाती है। यह योजना 1 जनवरी 2017 से चल रही है, जिसमें पहली बार माँ बनने वाली महिला इस योजना का लाभ प्राप्त कर रही हैं।
डॉ एके मौर्य ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार इस योजना का अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किए जाने एवं उनको योजना के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मातृ वंदना सप्ताह मनाया जायेगा, जिससे गर्भावस्था के दौरान वह स्वयं के साथ-साथ गर्भस्थ शिशु का बेहतर पोषण दे सकें। उन्होने बताया कि इस योजना के तहत एक सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के माध्यम से गाँव-गाँव तक इस योजना का प्रचार-प्रसार किया जायेगा तथा लोंगों को जागरूक किया जायेगा। उन्होने बताया कि इस योजना के तहत जनपद में अभी तक 68,155 लाभार्थियों को लाभ दिया जा चुका है।
इस योजना में धनराशि तीन किश्तों में देय होती है, किसी भी सरकारी स्वास्थ्य संस्था पर 150 दिनों के अंदर गर्भधारण का पंजीकरण करने पर प्रथम किश्त के रूप में 1000 रुपये, प्रसवपूर्व कम से कम एक जांच होने पर गर्भावस्था के छह माह बाद द्वितीय किश्त के रूप में 2000 रुपये तथा बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने और बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरा होने पर तृतीय किश्त के रूप में 2000 रुपये दिये जाते हैं। सभी भुगतान लाभार्थी के खाते में सीधे हस्तांतरित किए जाते हैं। इस योजना का लाभ सभी सही पात्र लोगों को मिल सके इसके लिए आनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की गयी है। योजना का लाभ पाने के लिए बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, टीकाकरण कार्ड, आधार कार्ड तथा बैंक/पोस्ट आफिस एकाउंट पासबुक की फोटोकांपी देना अनिवार्य है।
इस अवसर पर केंद्र पर आई लाभार्थियों ने सेल्फी कॉर्नर पर अपनी फ़ोटो भी खींची, जिसमें उन्हें काफी प्रसन्नता मिली। इस दौरान एसीएमओ डॉ राजेश प्रसाद, जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ सारिका राय, डॉ क्षिप्रा तिवारी, जिला कार्यक्रम सहायक चेतन श्रीवास्तव, न्यूट्रीशन इंटरनेशनल से मंडलीय समन्वयक अपराजिता सिंह एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।