वाराणसी में खुलेगी दिव्यांग स्पोर्ट अकैडमी

वाराणसी में खुलेगी दिव्यांग स्पोर्ट अकैडमी

टोक्यो जापान में पैरा ओलंपिक खेलों में दिव्यांग खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए वाराणसी के नागरिकों ने निर्णय लिया है कि दिव्यांग खेलों के प्रोत्साहन, एवं दिव्यांग खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु, वाराणसी में दिव्यांग स्पोर्ट एकेडमी की स्थापना की जाएगी
सामाजिक संस्था
निरोग ग्राम के तत्वावधान में सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर नीरज खन्ना ने यह संकल्प लेते हुए घोषणा की कि वह वाराणसी में पैरा ओलंपिक,स्पेशल ओलंपिक तथा फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट ब्लाइंड क्रिकेट,व्हीलचेयर क्रिकेट सहित अन्य दिव्यांग खेलों के लिए नियमित रूप अभ्यास का क्रम चलें इस हेतु अकेडमी खोल कर दिव्यांग खिलाड़ियों एवं खेल को प्रोत्साहन देंगे तथा समय-समय पर दिव्यांग दिव्यांग खेलों का आयोजन कराते रहेंगे
इस संदर्भ में आज सिगरा पर प्रेस वार्ता करते हुए डॉक्टर नीरज खन्ना ने बताया कि दिव्यांग प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के संयोजक डॉ उत्तम ओझा के सुझाव और सहयोग से यह कार्य वाराणसी में प्रथम बार प्रारंभ किया जा रहा है जिसमें दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए उनकी अकेडमी खोली जाएगी और उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था योग्य प्रशिक्षकों द्वारा की जाएगी जिसमें प्रमुख रुप से तीरंदाजी, शॉट पुट जैवलिन थ्रो इत्यादि अन्य खेल साथ ही साथ पैरा ओलंपिक एवं स्पेशल ओलंपिक से जुड़े हुए खिलाड़ियों का सम्मान एवं फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट ब्लाइंड क्रिकेट व्हीलचेयर क्रिकेट के विशेष आयोजन काशी में कराए जाएंगे इस हेतु स्थान की घोषणा शीघ्र करके इस एकेडमी का शुभारंभ किया जाएगा, क्योंकि काशी में दिव्यांग खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु विशेष सुविधा का होना आवश्यक है, यह कार्य जन सहयोग के माध्यम से पूरा किया जाएगा
दिव्यांग प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के संयोजक डॉक्टर उत्तम ओझा ने बताया कि जो शारीरिक रूप से अक्षम होते हैं उनके लिए पैरा ओलंपिक एवं जो मानसिक रूप से अक्षम होते हैं उनके लिए स्पेशल ओलंपिक का आयोजन विश्व स्तर पर होता है बनारस से भी खिलाड़ी निकले और राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीयv स्तर पर जाएं इसके लिए अकेडमी काम करेगी पत्रकार वार्ता में डॉक्टर तुलसी दास, मनीष खत्री जी, गुलशन कपूर जी बृजेश पाठक जी विवेक पांडे जी देवदास जी आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *