हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि की प्रवेश समिति की बैठक ऑनलाइन आयोजित की गई। बैठक में आगामी शैक्षणिक सत्र को लेकर अहम निर्णय लिए गए। बैठक में नया शैक्षणिक सत्र एक अगस्त 2020 से शुरू करने का निर्णय लिया गया। नए सत्र में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू होगी। गढ़वाल विवि के डीएसडब्लू प्रो. पीएस राणा ने बताया कि कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल की अध्यक्षता में आयोजित ऑनलाइन बैठक में बीए, बीएससी व बीकॉम(स्नातक प्रथम सेमेस्टर) में प्रवेश आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2020 निर्धारित की गई।
साथ ही समस्त स्नातकोत्तर कक्षाओं के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त या प्रवेश/अर्हकारी परीक्षा के परीक्षाफल घोषित होने के 20 दिनों के अंतर्गत (जो भी बाद में हो) या विवि द्वारा पूर्व परीक्षा के अंक पत्र निर्गत होने की तिथि से 20 दिनों के अंतर्गत (जो भी बाद में हो) किए जाने का निर्णय लिया गया।
उक्त प्रतिबंध पुन पंजीकरण के छात्रों पर भी लागू होगा। बैठक में यूजी, पीजी, व्यावसायिक एवं वोकेशनल परीक्षा सहित पाठ्यक्रमों की अवधि (विषम सेमेस्टर एक अगस्त 2020 से 25 जनवरी 2021 तथा सम सेमेस्टर 27 जनवरी 2021 से 19 जून 2021) निर्धारित की गई। प्रवेश समिति की बैठक में शीतकालीन अवकाश 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तथा ग्रीष्मकालीन अवकाश 20 जून 2021 से 19 जुलाई 2021 तक रखा जाने का निर्णय भी लिया गया। श्रीनगर। यूजी, पीजी विषम सेमेस्टर की ऑनलाइन परीक्षा फार्म जमा करने की तिथि एक सितंबर से 15 सितंबर तक जमा होंगे। जबकि लिखित परीक्षा की तिथि एक जनवरी 2021 से 25 जनवरी 2021 तक होगी। यूजी व पीजी सम सेमेस्टर का शैक्षणिक कार्य आरंभ की तिथि 27 जनवरी 2021 व ऑनलाइन परीक्षा फार्म जमा करने की तिथि 15 फरवरी 2021 से दो मार्च 2021 तक निर्धारित की गई है।
जबकि सम सेमेस्टर की लिखित परीक्षा 26 मई 2021 से 19 जून 2021 तक आयोजित होगी। विवि का स्थापना दिवस एवं दीक्षांत समारोह एक दिसंबर 2020 व बहुगुणा जन्म दिवस समारोह 25 मार्च 2021 को होगा।
श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के सम सेमेस्टर परीक्षाओं के ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया जारी है। गत चार मई से भरे जा रहे इन परीक्षा फार्म को अभी तक 13 हजार छात्र-छात्राएं ऑनलाइन भर चुके हैं। फिलहाल विवि की ओर से परीक्षा फार्म भरने जाने की अंतिम तिथि 20 मई तक निर्धारित की गई है। विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. आरसी भट्ट ने बताया कि गढ़वाल विवि की सम सेमेस्टर परीक्षाओं के फार्म ऑनलाइन भरे जा रहे हैं। कहा एक हफ्ते की अवधिक में अभी तक 13 हजार छात्रों ने परीक्षा फार्म भर दिए हैं।
देहरादून। डीबीएस पीजी कॉलेज छात्रसंघ के महासचिव केशव बहुगुणा ने छात्रों को एक से ज्यादा असाइनमेंट देने का विरोध किया है। प्राचार्य को प्रेषित ज्ञापन में बहुगुणा ने कहा कि कई छात्रों के पास संसाधनों का अभाव है।