लखनऊ केजीएमयू : कर्मचारियों ने पेट के बल लेट कर किया प्रदर्शन, पुलिस से झड़प

ब्यूरो नेटवर्क

लखनऊ केजीएमयू कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष प्रदीप गंगवार के नेतृत्व में मंगलवार को कर्मचारी केजीएमयू प्रशासनिक भवन के सामने एकत्र हुए। यहां पर अध्यक्ष प्रदीप गंगवार ने पेट के बल लेट कर चलते हुए मुख्यमंत्री आवास जाने के लिए शुरुआत की। वह केजीएमयू के मुख्य गेट पर ही पहुंचे थे कि पुलिस ने उन्हें रोक दिया।

इस बात को लेकर कर्मचारियों और पुलिस बल में कहासुनी शुरू हो गई। पुलिस ने उन्हें आगे नहीं निकलने दे रही थी। इस पर कर्मचारियों ने वहीं पर बैठ कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान कर्मचारी नेता अरविंद निगम सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।अध्यक्ष प्रदीप गंगवार और महामंत्री राजन यादव ने बताया कि पीजीआई के समान वेतन भत्ते एवं अन्य सुविधाएं  शासनादेश के बाद भी नही मिल रहा है। कर्मचारी परिषद अपने आंदोलन से पीछे हटने को तैयार नहीं हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *