सीएम योगी का बड़ा फैसला: देवबंद में खुलेगा ATS कमांडो सेंटर, बीस अफसरों की होगी तैनाती

ब्यूरो नेटवर्क

सीएम योगी का बड़ा फैसला: देवबंद में खुलेगा ATS कमांडो सेंटर, बीस अफसरों की होगी तैनाती

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवबंद में एटीएस कमांडो सेंटर खोलने का निर्णय लिया है। यहां प्रदेश भर से चुने हुए करीब डेढ दर्जन तेज तर्रार एटीएस अफसरों की तैनाती होगी। यह जानकारी मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपााठी ने ट्वीट कर दी। 

तालीबान की बर्बरता के बीच यूपी की खबर भी सुनिए,योगीजी ने तत्काल प्रभाव से ‘देवबंद’ में ATS कमांडो सेंटर खोलने का निर्णय लिया है,युद्धस्तर पर काम शुरू भी हो गया है,प्रदेश भर से चुने हुए करीब डेढ दर्जन तेज तर्रार एटीएस अफसरों की यहां तैनाती होगी।

देवबंद क्षेत्र की मस्जिद में पहली बार फहराया तिंरगा

देवबंद को मुसलमानों का गढ़ और फतवों का शहर कहा जाता है, लेकिन इस बार स्वतंत्रता दिवस पर यहां एक नया इतिहास लिखा गया है। क्षेत्र के मानकी गांव की जमा मस्जिद परिसर में पहली बार तिरंगा फहराया गया। तिरंगा भी ऐसा जिसे कई किमी दूर से देखा जा सकता हो। भाजपा विधायक कुंवर बृजेश सिंह ने तिरंगा फहराया तो पूरा गांव भारत माता के नारों से गूंज उठा। यहां पहली बार 58 फिट का तिरंगा लहराया गया। 15 हजार की आबादी वाले गांव मानकी में ग्राम पंचायत की ओर से जामा मस्जिद कमेटी की अनुमति के बाद मस्जिद परिसर में 58 फीट का पिलर बनाया गया था। जिस पर 14 फीट चौड़ा और 21 फीट लंबा राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया था।

विधायक बृजेश सिंह ने कहा कि देश सबका है। भाजपा सरकार की सबका साथ सबका विकास का नतीजे अब देश के सामने आने लगे है। मानकी गांव तिरंगा फहराना उनके लिए गर्व की बात है। यहां के मुस्लिम समाज ने देश को तोड़ने वाले लोगों के मुंह बंद कर दिए। कार्यक्रम के संयोजक ग्राम प्रधान मामूर हसन ने कहा स्वतंत्रता संग्राम में हर वर्ग ने अपनी अहम हिस्सेदारी निभाई थी। उन महान क्रांतिकारियों की बदौलत ही आज हम आजादी की खुली हवा में सांस के रहे है। इस मौके पर भारी संख्या में लीग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *